
Glamorous Sadhvi Harsha Richaria: प्रयागराज में 13जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। महाकुंभ में साधुओं और भक्तों की भीड़ जुट रही है। लेकिन इसी बीच, रील्स की दुनिया की हर्षा रिछारिया अपने लुक को लेकर काफी वायरल हो रही हैं। हर्षा गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक लगाए नजर आ रही है। इनकी लोकप्रियता इन सभी बाबाओं को भी मात कर रही है।
हर्षा ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने अपना लुक बहुत नॉर्मल रखा था, जो मुझे पसंद है। जब मेरे महादेव ऐसे रहते हैं तो मुझे भी ऐसे रहना है। वो चीज मुझे उनसे जोड़ के रखती है। ये लुक मैंने रैंडमली रखा था। लेकिन ये ऐसे वायरल हो जाएगा, इसका मुझे अंदाजा नहीं था।
साध्वी रूप में वायरल हो रही हर्षा
ये पूछने पर कि पहले आप इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल थीं, लेकिन अब साध्वी रूप में वायरल हो रही हैं, तो कितना अलग लगता है? इस पर हर्षा रिछारिया का कहना है कि मुझे लगता है कि यह सबको अच्छा ही लगना चाहिए। क्योंकि अगर कोई सनातन से जुड़कर सनातन की बात कर रहा है। संस्कृति की बात कर रहा है तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है।
हर्षा आगे कहती है कुछ लोग मुझे ट्रोल भी करते है, लेकिन मैं उनको पॉजिटिव वे में ले रही हूं. मुझे कुछ खास फर्क पड़ नहीं रहा है, जो चीजें वो दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा 'मैं जानती हूं, मेरी फैमिली जानती है, मेरे गुरुदेव जानते हैं. मेरे महादेव जानते हैं कि चीजों में कितनी सच्चाई है, कितनी नहीं है।'
ग्लैमरस दुनिया के बारे में क्या बोली हर्षा?
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया। उन्होंने आगे बताया कि भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं है। हर्षा ने अपनी पुरानी तस्वीरों के बारे में भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि अगर वह चाहती तो उन्हें डिलीट कर सकती थीं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह मेरी यात्रा है।
हर्षा ने कहा कि मैंने अपने बालों में कुछ चेंज करवाए हैं। आधे मेरे हैं, आधे मैंने लगवाए हैं। मैं अपने महादेव का रूप हमेशा अपने ज़हन में लेकर चलती हूं कि मेरे महादेव ऐसे दिखते हैं तो मुझे भी ऐसे दिखना है। मुझे उनकी जटाएं बहुत अच्छी लगती हैं। मैं जटाएं बनवाना चाहती थी, लेकिन मैं पहले दूसरे प्रोफेशन में थी, मैं नहीं कर सकती थी।
Leave a comment