
नई दिल्ली: कलर्स का लोकप्रिय शो बिग बॉस का सीजन 16 आज यानि की 1 अक्तूबर से अपने धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ लोगों के मनोरंजन के लिए आने वाला है। इस शो की टीआरपी हमेशा सबसे ज्यादा होती है और हर कोई इस शो को बड़े चाव से देखता है। वही इस शो को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि इस बार शो को कृष्णा अफिषेक होस्ट करते हुए नजर आने वाले है। वहीं इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन ने एक वीडियो के माध्यम से दी है।
बता दें कि द कपिल शर्मा शो में ‘सपना’ के किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि वो इस बार बिग बज़ की मेजबानी करते हुए नजर आने वाले है। जहां वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के बेदखल प्रतियोगियों से पूछताछ करते नजर आएंगे। इसके अलावा ‘बिग बॉस’ अपने पहले सीज़न से ही सबसे पसंदीदा रियलिटी शो रहा है, और मैं ‘बिग बज़’ की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हूं, जहां मुझे क्लास लेने और बेदखल किए गए प्रतियोगियों के साथ कुछ मस्ती करने और साझा करने का मौका मिलता है। दर्शकों के साथ अंदरूनी खबर।”
वहीं कृष्णा ने कहा कि घर के अंदर बिग बॉस उनकी क्लास लेंगे, और घर के बहार में। इस शो के नए प्रारूप के साथ, मैं इसे दूसरे स्तर पर ले जाऊंगा। मैं प्रतियोगियों को शो में शामिल होने और जोड़ने के लिए उत्सुक हूं। मेरी मौजूदगी से शो में और मसाला और तड़का।”
Leave a comment