इस बार बड़े पर्दे पर नहीं दिखेगी बाप-बेटे की जोड़ी, पापा ने किया कृष 4 को निर्देश करने से इनकार!

इस बार बड़े पर्दे पर नहीं दिखेगी बाप-बेटे की जोड़ी, पापा ने किया कृष 4 को निर्देश करने से इनकार!

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कृष 4 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन अपने इस फिल्म के लिए निर्देशक की तलाश में जुटे हुए है।साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' से शुरू हुआ ये सफर धीरे-धीरे और भी ज्यादा खूबसूरत और रोमांचक होता गया। फिल्म 'कृष' और 'कृष-3' ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और अब फैंस को इस फिल्म की चौथी किश्त का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि, कृष 4 में ऋतिक रोशन अपने सुपरहीरो किरदार में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार निर्देशन की कुर्सी पर राकेश रोशन नहीं बैठेंगे। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि, 'फिल्म कृष-4 के लिए ऋतिक रोशन इन दिनों किसी दूसरे निर्देशक की तलाश में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 5-6 सालों में पब्लिक का टेस्ट और चॉइज नाटकीय रूप से बदल गई है, खास तौर पर लॉकडाउन के बाद पब्लिक का प्रिफरेंस बदल गया है। ऐसे में फिल्म की चौथी फ्रेंचाइजी के लिए बिलकुल मॉर्डन दृष्टिकोण की जरूरत है, जो सीधे पब्लिक के दिलों को छूने में कामयाब हो पाए। ऋतिक को लगता है कि विजन बदलने की बहुत जरूरत है।

हालांकि कृष 4 में ऐसे-ऐसे एक्शन सीक्वल्स होने वाले है जो फैंस का दिल खुश कर देगी।ऋतिक रोशन ने कृष सीरीज के 15 साल पूरे होने पर जो वीडियो शेयर किया था उसमें यह दिखाया गया था कि छाया मास्क को फैंकती हुई नजर आ रही थी। अबऐसे में कयास लगाया जा सकता है कि इस बार कृष कुछ अलग रूप में नजर आ सकता है।

Leave a comment