
Kolkata Doctor Murder: कोलकाता का RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल इस वक्त एक जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना को लेकर देशभर में सुर्खियों में है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ उसे लेकर देशभर में गुस्सा है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इस केस को लेकर अभी भी कई सवाल बाकी हैं। इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए सीबीआई RG कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और लेडी डॉक्टर बताए गए डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
बता दें कि, एक पोस्ट में दावा किया गया कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या संजय रॉय ने नहीं, बल्कि RGकर हॉस्पिटल के 7 ट्रेनी डॉक्टरों ने की है। ये भी बताया गया कि इन ट्रेनी डॉक्टरों ने M(पीड़िता के लिए इस्तेमाल किया गया नाम) के साथ रेप किया और फिर जरासंध की तरह उसके पैर फाड़ दिए। हालाँकि, मीडिया इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।
किसने किया है ये दावा?
एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने बातचीत का ऑडियो भी शेयर किया है, जो बंगाली में है और किश्वर ने अपने पोस्ट में इसका अनुवाद शामिल किया है।
पिछले 6 महीनों से किया जा रहा था परेशान
बातचीत की पूरी जानकारी देते हुए मधु किश्वर ने लिखा, 'वह लड़की बहुत अच्छी स्टूडेंट थी। उन्हें धमकी दी जा रही थी कि फैकल्टी उन्हें उनकी थीसिस पूरी नहीं करने देगी। उन्होंने इसका विरोध किया और RGके माध्यम से मेडिकल कॉलेज के काले कारनामों को उजागर करने की चेतावनी दी। पिछले छह माह से उसे परेशान किया जा रहा था। उन्हें लगातार 36 घंटे तक नाइट शिफ्ट में रखा गया और बहुत ज्यादा दबाव वाला काम दिया गया। चेस्ट विभाग के प्रमुख, वरिष्ठ पीजीटी और हर कोई जानता था कि प्रिंसिपल और उसका गठजोड़ उन पर कितना दबाव डाल रहे थे।
इसके साथ ही वह बताती हैं कि Mइस दबाव के बावजूद बिल्कुल अड़े हुई थी। 9 अगस्त 2024 की उस रात पूरे ग्रुप ने उनके खिलाफ ये साजिश रची। बलात्कार और हत्या एक पूर्व नियोजित और रचा हुआ खेल था। उन्होंने बताया, 'पहले कई पीजीटी और सीनियर डॉक्टर सेमिनार रूम में आराम करते थे, लेकिन उस रात उन्हें सेमिनार रूम में अकेले सोने के लिए कहा गया। कुछ छात्रों ने अफवाह फैला दी कि कमरा निर्माणाधीन है और वहां किसी को नहीं जाना चाहिए।
'डिनर के वक्त एक लड़की से हुआ था झगड़ा'
डॉक्टर ने दावा किया कि घटना से पहले चार साथी छात्रों ने सेमिनार रूम में उनके साथ खाना खाया था। उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह नहीं कह सकती कि Mके साथ डिनर करने वाली लड़की डॉक्टर थी या इंटर्न, लेकिन उसका एक बॉयफ्रेंड भी है जो इंटर्न है। उस रात उसका Mके साथ बड़ा झगड़ा हुआ और उसने उसे फिर धमकी दी। इसके बाद Mको सेमिनार रूम में अकेले सोने के लिए कहा गया।
वह कहती हैं, 'तभी करीब सात लोगों का एक ग्रुप नीचे गया और शराब पी। फिर उन्होंने पहले उसके हाथ कसकर पकड़ लिए और उसे पीटा और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना में उस महिला इंटर्न ने भी साथ दिया और मदद की। RGकर अस्पताल के डॉक्टर का भी दावा है, 'उनमें से दो ने उसके पैर पकड़कर जोड़ की तरह अलग कर दिए, जिससे उसकी पेल्विक हड्डियां टूट गईं। यहां तक कि उन्होंने उसकी कॉलर बोन भी तोड़ दी। इसके बाद उन्हें उल्टा लिटाया गया और साथी इंटर्न उनके ऊपर जूते पहनकर चले। उसका सिर इस हद तक कुचला गया था कि उसकी खोपड़ी फट गयी थी।
Leave a comment