
Bollywood News: राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ-कियारा 8 फरवरी को दिल्ली पहुंचे। यहां सिद्धार्थ मल्होत्रा की फॅमिली ने बहु कियारा का ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान कपल लाल रंग के जोड़े में नजर आया। गृहप्रवेश के वक़्त सिद्धार्थ-कियारा ने ढोल पर जमकर डांस भी किया।
शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा के दिल्ली में गृहप्रवेश से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल परिवार के साथ धमाकेदार डांस करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो पर फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाईयां दे रहे हैं। दिल्ली में परिवार से मुलाकात करने पहुंचे कपल ने मीडिया के लोगों को शादी की मिठाइयां बांटी।
रेड Look में कियारा-सिद्धार्थ
बात करें दोनों के लुक की तो कियारा और सिद्धार्थ ने मैचिंग करते हुए लाल रंग के ऑउटफिट को चुना। नई-नवेली दुल्हन कियारा ने रेड कलर के सूट के साथ गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर के साथ बेहद प्यारी लगीं। वहीं सिद्धार्थ ने रेड कलर का कुर्ता और गले में मल्टी कलर की स्टॉल पहनी हुई थी। कुल मिलकर ये नया जोड़ा बेहद ही खूबसूरत नजर आया।
दिल्ली-मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन
आपको बता दें कि दिल्ली ग्रहप्रवेश के बाद सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेरेंट्स दिल्ली में रहते हैं इसलिए पहला रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में रखा गया है। दिल्ली के बाद कपल ने बॉलीवुड स्टार्स, फ्रेंड्स और मीडिया के लिए मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखा है, जो 12 फरवरी को होगा।
Leave a comment