Kiara Advani Film Indoo Ki Jawaani On OTT : ओटीटी पर रिलीज होगी कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी', काफी एक्साइटेड है कियारा

Kiara Advani Film Indoo Ki Jawaani On OTT :  ओटीटी पर रिलीज होगी कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी', काफी एक्साइटेड है कियारा

नई दिल्ली :  कोरोना का कहर पूरी दुनिया में कहर मचाए हुए है.वहीं भारत में भी इसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख पहुंच गई है. साथ ही कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने से मनोरंजन जगत पर ताला लगा हुआ है. इस वायरस के कारण फिल्मों की शूटिंग ठप्प पड़ी हुई है. इसी बीच खबरें है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी'  ओटीटी पर ही रिलीज की जाएगी.

आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' और विद्या बालन की फिल्म 'शकुन्तला देवी'के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी'  भी ओटीटी पर ही रिलीज की जाएगी. साथ ही पिंकविला की रिपोर्टस के मुताबिक, 'कियारा आडवाणी की फिल्म पूरी तरह से तैयार है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. फिल्म को जून के पहले सप्ताह में रिलीज करने की प्लानिंग बनाई गई थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब निखिल आडवाणी और मोनिशा आडवाणी ने फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने के लिए प्रदर्शकों से बात की है.

वहीं 'इंदू की जवानी' कम बजट के साथ बनकर तैयार हुई है. फिल्म को ऑनलाइन रिलीज कर इसमें लगी लागत को आसानी से वसूला जा सकता है. फिलहाल निर्माता तीन बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और जो भी उन्हें सबसे अच्छी कीमत देगा वो उसे फिल्म बेच देंगे. साथ ही ये भी बता दें कि, कियारा आडवाणी की 'इंदू की जवानी' के अलावा लक्ष्मी बम को भी ऑनलाइन रिलीज करने की बात चल रही है. इसमें कलाकार अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसको लेकर अभी तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है.

Leave a comment