
नई दिल्ली: साल 2022की रही ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। रॉकस्टार यश अभिनीत फिल्मी दुनिया भर में 1250करोड़ का बिजनेस किया था और यह 7साल 2022की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी। केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2की शानदार सफलता के बाद अब चैप्टर 3का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है जैसा कि हाल ही में जानकारी सामने आई है। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़े फैंस के लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है।
बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है इस फिल्म को लेकर 5सीक्वल बनाए जाएंगे लेकिन यश इन सीक्वल्स का हिस्सा नहीं होंगे। कोलार गोल्ड फील्ड पर आधारित कन्नड़ फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया और होंबले फिल्म के प्रोडक्शन तले यह फिल्म तैयार हुई थी।प्रोडक्शन कंपनी इस बांड फ्रेंचाइजी की तरह बनाने पर विचार कर रही है लेकिन एक अलग स्टार कास्ट के साथ। इस फिल्म के कुल 5सीक्वल्स बनाए जाएंगे लेकिन अलग-अलग हीरो के साथ। अब लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यश केजीएफ चैप्टर 3में नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा अगर वह फिल्म में नजर आते हैं तो उनकी भूमिका क्या होगी।
वहीं चैप्टर 2 की बात करें तो रॉकी भाई खुद ही सरेंडर करते हुए नजर आते हैं और एक गोली लगने के बाद समुद्र में डूब कर उनकी मौत हो जाती है। हालांकि तीसरे कृष्ण के संकेत के साथ दर्शकों का मानना है कि यश अपने किरदार को फिर से निभाएंगे।हालांकि लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक जिस तरह से यह फिल्म शानदार रही है वह फ्रांस में संशय पैदा कर रही है कि क्या यश केजीएफ चैप्टर 3 का हिस्सा होंगे या नहीं, जो साल 2025 में रिलीज होने वाली है।
Leave a comment