
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के साथ टीवी पर एक बार फिर वापसी कर चुके है। जहां एक तरफ इस शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। वहीं दूसरी ओर ये शो दर्शकों के ज्ञान को बढ़ाने का काम भी करता है। इसके अलावा पैसे कमाने का मौका भी देता है। इसके साथ हाल ही के एपिसोड में एक ऐसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जिसने शो में आने से पहले उधार रूपये लेकर अपने कपड़े लिए। इतना ही नहीं वह जवाब आते हुए भी शो को क्विट कर गए।
बता दें कि, शो के शुरूआत में खूद का परिचय देते हुए कहा कि मेरा नाम ऋषि राजपूत है। आगे ऋषि ने बताय कि वो एक लोवर मिडिल क्लास परिवार से ताल्लूक रखते है और वो वेल्डिंग का काम करते है, जिसमें उनकी कमाई 150 रूपये प्रति दिन होती है। ऋषि ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके पास कौन बनेगा करोड़पति शो में आने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्हें कुछ रूपये अपने रिश्तेदारों से उधार लेने पड़े थे। वहीं इस शो के जरिए ऋषि ने 50 रूपये जित लिए है। लेकिन अगले सवाल पर ऋषि ने गेम को क्विट कर दिया क्योंकि वो अपना तिनों लाइफलाइन इस्तेमाल कर चुके थे। हालांकि ऋषि के शो क्विट करने के बाद बिग बी ने उनसे जवाब मांगा तो उन्होंने सही जवाब दिया था।
क्या था सवाल
बिग बी के द्वारा सवाल पूछा गया था कि 1947 में कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को मार दी गई थी? A.नीलगिरी, B. नीलगिरी तहरी, C. एशियाटिक चीता, D. पिंक हेडेड डक। इसका सही जवाब था B. एशियाटिक चीता।
Leave a comment