क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ? फैंस ने अदाकारा को कहीं ये बात

क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ? फैंस ने अदाकारा को कहीं ये बात

नई दिल्ली: कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने अपना पूरा साल बड़े ही शानदार तरीके से गुजारा है और जब-जब ये दोनों साथ में कहीं भी स्पॉट किए जाते है तो फैंस खुशी से झूम उठते है। शादी के बाद से ही कटरीना कैफ की प्रेग्रेंसी की अफवाहें अए दिन उड़ती रहती है। ऐसा ही कुछ कल रात भी हुआ, जब अभिनेत्री एक अवॉर्ड फंक्शन में बॉडी फिट ड्रेस पहने दिखाई दी। वहीं अब इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग अब इस बात का कयास लगा रहे है कि अदाकारा प्रेग्रेंट है।

बता दें कि शादी के बाद से ही लोग कटरीना के प्रेग्रेंट होने का कयास लगा रहे है। दरअसल, बीती रात अभिनेत्री एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी, जहां उन्हें हाई स्लिट गाउन में देखा गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीरें सामने आई है, जिसे देख लोग कंफ्यूज हो गए है। इन वीडियो और तस्वीरों को देख एक बार फिर उनकी प्रेग्रेंसी की हुबगुबाहट शुरू हो गई है। इसके अलावा इस वीडियो में कटरीना सिल्वर कलर की शिमरी आउटफिट पहने हुए दिखाई दे रही है। कटरीना की यह ड्रेस एकदम बॉडी फिट थी, जिसमें उनका थोड़ा पेट बाहर निकल रहा है। इसको देख फैंस को लग रहा है कि अभिनेत्री जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनके इस वीडियो पर कमेंट कर लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने लिखा, कटरीना प्रेग्नेंट लग रही हैं।

वहीं आपको बता दें यह पहली बार नहीं है, जब कटरीना के प्रेग्रेंट होने की खबर ने हवा पकड़ी हो। इससे पहले भी अभिनेत्री जब एयरपोर्ट पर अवोरसाइज्ड टी-शर्ट पहने दिखी थीं, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी के चर्चे होने लगे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री तो आखिरी बार फिल्म 'भूत पुलिस' में दिखाई दी थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थीं। अगली बार अभिनेत्री को सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में काम करती दिखाई देंगी। 

Leave a comment