आज से आम लोगों के लिए चालू हुई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कैसे कर सकेंगे टिकट बुकिंग?

आज से आम लोगों के लिए चालू हुई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कैसे कर सकेंगे टिकट बुकिंग?

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route: शुक्रवार 6जून 2025को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया,जो कि दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। साथ ही उन्होंने  कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब यह ट्रेन आम लोगों के लिए भी शुरू हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो कटरा से श्रीनगर का सफर तीन घंटे में पूरा करेगी। पहले इस सफर को पूरा करने में 5-6घंटे लगते थे।

किराया: जेब पर हल्का, अनुभव में भारी

अब कश्मीर की बर्फीली वादियों, देवदार के जंगलों और सेब के बागानों तक पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज, और किफायती हो गया है। क्योंकि इस ट्रेन का किराया बेहद किफायती है, जो इसे हर यात्री के लिए आकर्षक और बजट फ्रेंडली  बनाता है। कटरा से श्रीनगर जाने वाली पहली ट्रेन जो कि सुबह 8.10पर रवाना होगी इसमें चेयर कार का किराया 715रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1320रुपये है। वहीं दूसरी ट्रेन जो दोपहर 2.55पर कटरा से श्रीनगर की ओर जाएगी उसमे चेयर कार का किराया 660रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1270रुपये है। बात अगर श्रीनगर से कटरा का टाइम टेबल और किराए की करे तो उसकी पहली ट्रेन सुबह 8बजे रवाना होगी और 10:58मिनट पर कटरा पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 880रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1515रुपये है। वहीं, दूसरी ट्रेन जो दोपहर दो बजे श्रीनगर से चलेगी और 4.58बजे कटरा पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 715रुपये और एग्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 1320रुपये है।

टिकट बुकिंग: आसान और झटपट

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और इसे बुक करना बेहद आसान है। आप IRCTC एप के जरिए इस ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से आईडी बनानी होगी और लॉगइन करना होगा। इसके बाद अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करें, प्रारंभिक स्टेशन (SVDK - श्री माता वैष्णो देवी कटरा) और अंतिम स्टेशन (Srinagar - SGNR) चुनें। फिर तारीख, कोटा  और कोच सिलेक्ट करें और सफर का आनंद लें। फिलहाल जम्मू रेलवे यार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से यह ट्रेन जम्मू स्टेशन तक नहीं आएगी। सबसे खास बात यह रेल माइनस 15 डिग्री में भी काम करेगी।

Leave a comment