सिद्धारमैया-शिवकुमार की तनातनी से कर्नाटक कांग्रेस में हलचल, अधिकारियों के तबादले ने बढ़ाई मुश्किलें

सिद्धारमैया-शिवकुमार की तनातनी से कर्नाटक कांग्रेस में हलचल, अधिकारियों के तबादले ने बढ़ाई मुश्किलें

CM Siddaramaiah VS Deputy CM DK Shivakumar: कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से एक बार फिर आंतरिक कलह की खबरें सामने आ रही है। इस बार विवाद का कारण जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के तबादले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच तनातनी है। उपमुख्यमंत्री ने तबादलों के आदेशों पर आपत्ति जताते हुए मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बिना उनकी सहमति के तबादले करने पर अपनी नाराजगी जताई है।

डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी

दरअसल, कर्नाटक में हाल ही में जल संसाधन विभाग के कई वरिष्ठ इंजीनियरों और अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस विभाग के प्रभारी राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं। सूत्रों की मानें तो ये तबादले राज्य के सीएम सिद्धारमैया के निर्देश पर हुए है। लेकिन डिप्टी सीएम को इस बात की जानकारी नहीं दी गई। इसी बात से नाराज शिवकुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि उनके मंत्रालय से संबंधित कोई भी तबादला उनकी सहमति के बिना नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे प्रशासनिक अनुशासन का उल्लंघन करार दिया

उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाइयों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने आगे लिखा 'मैंने बार-बार कहा है कि जल संसाधन विभाग मेरे प्रभार में है। मेरी अनुमति के बिना किसी भी अधिकारी का तबादला अस्वीकार्य है। यह सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।'  

Leave a comment