
RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत और 33 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक बयान ने इस घटना को और विवादास्पद बना दिया है। उन्होंने कहा 'महाकुंभ में भी तो 50-60 लोग मरे थे।' इस बयान ने न केवल विवाद को जन्म दिया, बल्कि इस हादसे के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग को और तेज कर दिया।
कहा-कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, 04 जून को बेंगलुरु में RCB की पहली IPL जीत का जश्न मनाने के लिए विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए। एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 थी। लेकिन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए 2-3 लाख लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस नाकाम रही। जिस वजह से स्टेडियम के गेट टूट गए और भगदड़ मच गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, भीड़ ने गेट तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश की, जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इस हादसे में 11 लोग मारे गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि कुछ लोगों को मौके पर ही सीपीआर दिया गया।
सिद्धारमैया का विवादित बयान
इस हादसे पर दुख जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम के बाहर इतनी भारी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने इसकी तुलना प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ से की। उन्होंने कहा 'ऐसी घटनाएं कई जगह हुईं। कुंभ मेले में भी तो 50-60 लोग मर गए। मैंने आलोचना नहीं की। अगर कांग्रेस आलोचना करती है, तो वह अलग बात है।'
गौरतलब है कि महाकुंभ में 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मची थी। जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन CM सिद्धारमैया ने 50-60 लोगों की मौत का दावा किया है। ऐसे में इस गलत बयान ने उनके कथन को और भी विवादास्पद बना दिया।
सिद्धारमैया ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपी जाएगी। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की ऐलान की गई है। वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि भीड़ बेकाबू थी और आयोजन को 10 मिनट में रोक दिया गया।
Leave a comment