
Bajrang Dal Worker Murder: कर्नाटक में बीती रात को पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गई है। जिस वजह से पूरे शहर का माहौल बिगड़ गया है। इस हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने आज सुबह 6बजे से शाम 6बजे तक मंगलुरु में बंद का आह्वान किया है। जिसके चलते पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की बीती रात हत्या कर दी गई है। ये हमला कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंगलुरु के बाहरी इलाके में किया। इस हमले में सुहास शेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है। साथ ही, शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
CM सिद्धारमैया ने क्या कहा?
इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक सहायक पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) को घटनास्थल पर भेजा गया है। आगे की जानकारी का इंतजार है। वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी इस हमले पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे में जांच में कोई कमी नहीं आएगी।
विश्व हिंदू परिषद ने किया बंद का आह्वान
दूसरी तरफ, इस हत्या के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे कई संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद ने आज सुबह 6बजे से शाम 6बजे तक मंगलुरु में बंद का आह्वान किया है।
VHP के बंद के आह्वान के बाद मंगलुरु में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं। ताकि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा सकें। ऐसे में पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Leave a comment