
Karnal Student Fake Kidnapping: हरियाणा के करनाल घीड़ गांव से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 16 साल के 9वीं कक्षा के छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। इसके लिए उसने अपने घरवालों को फोन भी किया और दो लाख की फिरौती भी मांग रखी। जानकारी के अनुसार परिवार वालों ने इस मामले को लेकर तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
साइबर सेल की मदद से कुंजपुरा थाना पुलिस ने रात को बच्चे को करनाल के पास से बरामद किया। कुंजपुरा इंचार्ज विक्रांत ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चा 15 दिन से स्कूल नहीं जा रहा था, जिस वजह से उसने ये साजिश रची थी। वहीं, इस मामले को लेकर परिवार वाले अब ज्यादा कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि छात्र बुधवार, 10 दिसंबर को सुबह स्कूल गया था, लेकिन दोपहर को खाना खाने घर नहीं आया। वहीं अध्यापकों ने घर पर जानकारी दी कि बच्चा 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है। इस पर परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दोपहर को छुट्टी के समय भी छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने मंदिर में बच्चे के गुम होने की घोषणा करवा दी। शाम को लगभग 6 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई।
फोन करने वाले ने कहा कि लड़का उनके पास है, दो लाख रुपये तैयार रखना। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया। परिवार ने मान लिया कि बच्चे का सच में अपहरण हो गया है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने साइबर की मदद से कुछ घंटों में बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि बच्चे ने किसी व्यक्ति का फोन मांगकर खुद अपने पिता को फिरौती के लिए फोन किया था।
Leave a comment