Karan Johar Whatsapp Chat Leaked : इस एक्टर ने शेयर की करण जौहर की व्हाट्सएप चैट, जानें कौन है वो एक्टर

Karan Johar Whatsapp Chat Leaked :  इस एक्टर ने शेयर की करण जौहर की व्हाट्सएप चैट, जानें कौन है वो एक्टर

नई दिल्ली :  टीवी से बॉलीवुड में अपनी अहम जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नही रहे है. सुशांत ने आत्महत्या कर अपने जीवन का अंत कर दिया है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक ट्वीट में यह दावा किया जा रहा है कि करण जौहर और सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया था, जिस कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे. इस पर एक्टर पंकज शर्मा ने सुशांत पर हुई उनकी करण जौहर के साथ की व्हाट्सएप चैट के शेयर किया है.

आपको बता दें कि,सुशांत सिंह की मौत की वजह डिप्रैशन थी. सुशांत काफी डिप्रैशन में थे जिसकी वजह से उन्होनें आत्महत्या की. अब इस बात से सुशांत के फैंस काफी गुस्से में है. दरअसल बात ये ही कि, इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक ट्वीट में यह दावा किया जा रहा है कि करण जौहर और सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया था, जिस कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली. वहीं इन आरोपो के बीच एक्टर पंकज शर्मा पर करण जौहर के साथ अपनी व्हाट्सएप चैट लोगों के साथ शेयर की है. एक्टर का दावा है कि उसने जब करण जौहर को मैसेज भेजा तो उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया.

वहीं एक्टर पंकज शर्मा नाम ने करण जौहर के साथ हुए चैट के स्क्रीनशॉट के फेसबुक पर शेयर किया हैं. एक्टर ने पोस्ट में लिखा है, 'सुकून मिला. मैंने करण को बीती रात यह मैसेज किया लेकिन उसने मुझे रिप्लाई नहीं किया. आज सुबह भी मैंने उसे मैसेज किया, जिसे पढ़ने के बाद उसने मुझे ब्लॉक कर दिया. उसके पास कहने को कुछ नहीं है. वो जानता है कि उसकी वजह से किसी ने अपनी जान ले ली है.

उन्होने कहा कि, सुशांत ने करोड़ों नए कलाकारों को होप दी थी. उसे परेशान किया गया, उसका मजाक उड़ाया गया. उसे ड्राइव जैसी फिल्म ऑफर की गई, जिसे बनने में 2 साल लग गए. इसकी वजह से उसने कई फिल्मों को छोड़ दिया. इस फिल्म के बाद धर्मा ने उसे बैन कर दिया और साथ में यशराज, बालाजी को भी बैन करने को कहा.  सलमान खान ने भी यही किया और बड़े बैनर्स से कहा कि वो सुशांत के साथ फिल्में न बनाएं क्योंकि सूरज के साथ सुशांत की लड़ाई हुई थी.

Leave a comment