बीच शो में कपिल शर्मा का छलका दर्द, संघर्ष की कहानी सुनकर भावुक हुए कॉमेडी किंग

बीच शो में कपिल शर्मा का छलका दर्द, संघर्ष की कहानी सुनकर भावुक हुए कॉमेडी किंग

नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं। जहां एक तरफ हर वीकेंड पर कपिल का जोक मारना और लोगों का ठहाका लगाना सुर्खियों में रहता है।वहीं दूसरी तरफ अब कॉमेडियन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल काफी भावूक होते हुए दिख रहे है।

दरअसल कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब बारिश हो रहा है। इस प्रोमो में पटना के मशहूर शिक्षक खान सर अपनी बातों को रखते हुए दिख रहे हैं।अपनी बातों को रखते हुए खान सर स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी सुनाते देखें। खान सर संघर्ष की कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि देश का सबसे कठिन एग्जाम यूपी है सी है,जिसे ज्यादातर बच्चे क्लियर करना चाहते हैं। जहां एक तरफ कई बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उसकी फीस नहीं भर पाते हैं। वहीं दूसरी तरफ खान सर ने इसकी फीस महज 7.5हजार रुपए कर दी है।

वही आगे वह कहते हैं कि हम लोगों को लगता होगा कि साढे ₹7000 बहुत कम है।एक लड़की ने कहा कि सर शाम वाले बैच को मॉर्निंग में शिफ्ट कर दीजिए। हमने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। बताओ क्या दिक्कत है। तब उस लड़की ने बताया कि शाम में हमें दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है। इसके अलावा आगे वह बताते हैं कि एक लड़का बालू भरता था, उससे मेरी फीस भरता था। फीस लेते वक्त मेरे हाथ कांप गए यह सोच कर कि हम इससे फीस कैसे ले ले। खान सर की यह बातें सुनकर अर्चना सिंह भी हैरान रह गई। वही कपिल शर्मा काफी भावुक नजर आए।

Leave a comment