कपिल शर्मा की बेटी ने रैंप वॉक पर लूटी महफिल, बेटी के सामने फीके नजर आए कॉमेडियन

कपिल शर्मा की बेटी ने रैंप वॉक पर लूटी महफिल, बेटी के सामने फीके नजर आए कॉमेडियन

Kapil Sharma Daughter Ramp Walk: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हर किसी हंसने पर मजबूर कर देते है। उनके मशहूर द कपिल शर्मा शो में शायद ही कोई बॉलीवुड सितारा होगा जो नहीं आया होगा। लेकिन, अब कपिल शर्मा  की पॉपुलैरिटी उनकी 3 साल की बेटी अनायरा आगे कम हो गई है, क्योंकि 3 साल की अनायरा ने अपनी मासूमियत से हर किसी को दीवाना बना दिया। दरअसल, मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी 3 साल की बेटी अनायरा शर्मा के साथ रैम्प वॉक किया। जिसकी एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कपिल बेटी का हाथ पकड़े वॉक कर रहे हैं। पापा-बेटी की जोड़ी ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की है।

स्टेज पर कपिल ने ऑडियंस की तरफ हाथ हिलाया और उन्होंने अपने बेटी से भी ऐसा करने को कहा। जिसके बाद 3 साल की अनायरा ने ऑडियंस की तरह वेव किया। इतना ही नहीं कपिल के कहने पर उन्होंने फैंस को फ्लाइंग किस भी दी। इस तस्वीर के सामने आते ही कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अनायरा को "क्यूट" कहा। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'वह गिन्नी की तरह दिखती है।' कई लोगों ने उनकी तुलना बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक से भी की। एक यूजर ने लिखा, 'वह अब्दु रोजिक की बहन दिखती है।' तो वही तीसरे ने लिखा, 'बच्ची कितनी मासूम या प्यारी लग रही है।

इस इवेंट में कपिल शर्मा के अलावा कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के साथ रैम्प वॉक करती नजर आईं। बता दे, अनु रंजन ने कल यानी रविवार को अपनी बेटी के नाम का फंडरेजर शो किया था। यह शो खास मदर्स डे पर रखा गया था। इस इवेंट में आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन, निया शर्मा समेत कई सितारे शामिल हुए थे।

Leave a comment