एक बार फिर सजने वाली है हंसी-ठहाकों की महफिल, जल्द शुरू होने जा रहा है कपिल शर्मा का नया शो

एक बार फिर सजने वाली है हंसी-ठहाकों की महफिल, जल्द  शुरू होने जा रहा है कपिल शर्मा का नया शो

The Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा शो 13एपिसोड के बाद खत्म हो गया। शो खत्म होने के बाद ही कपिल के फैंस के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी, कि इसका अगला सीज़न कब आएगा। अब कपिल शर्मा के साथ लाफ्टर का डोज लेने को बेकरार दर्शकों के खुशखबरी सामने आ गई है। दरअसल कपिल शर्मा शो का दूसरा सीज़न जल्द शुरू होने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, शो की टीम नए सीज़न के लिए मंगलवार यानी के 13 अगस्त को शूटिंग शुरू कर सकती हैं। शो के पहले एपिसोड के लिए फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स कि कास्ट को बतौर गेस्ट बुलाया गया है। वही टीवी पर सालों से राज करने के बाद कपिल शर्मा ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना ‘द ग्रेट ग्रैंड द ग्रेट इंडियन कपिल शो’लेकर लोगों का प्यार जैसा मिला था, वैसा ही प्यार मिला जैसा कि कलर्स चैनल पर मिला था। कॉमेडी शो के पहले सीज़न में केवल 13 एपिसोड देखने को मिले थे। दिलचस्प बात यह होगी कि इस बार के सीज़न में कपिल शर्मा कॉमेडी का कौनसा तड़का लेकर आने वाले हैं।

सीजन 1 को मिला था कैसा रिस्पॉन्स?

कपिल शर्मा के फैंस ने हमेशा की तरह उनके शो को काफी प्यार दिया, लेकिन कई लोगों ने शो रिपीटेटिव बताकर क्रिटिसाइज भी किया था। लोगों का कहना था कि शो में कुछ भी नया नहीं था। दर्शकों का शो के लिए मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को मिला था, जिसके बाद ऐसी रूमर्म भी थी कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सेकंड़ सीजन नहीं आएगा, लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया था कि वो शो का नया सीजन लेकर आएंगे और उन्होंने ये वादा पूरा किया। हालांकि, अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।

Leave a comment