
KAPIL SHARMA: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों फिल्म 'Zwigato' के प्रमोशन में लगे हुए हैं।यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली है। प्रमोशन के दौरान कपिल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू में कपिल से उनकी नेट वर्थ के बारे में भी सवाल पूछा गया तो कपिल ने इसका जवाब काफी मजेदार तरीके से दिया।
पूछा कितनी है कपिल की नेटवर्थ?
इंटरव्यू में कपिल से पूछा कि आपकी नेट वर्थ 300करोड़ है? तो कपिल ने हंसते हुए कहा कि मैंने बहुत सारा पैसा खोया भी है सच कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में सोचता नहीं हूं। मुझे बस इतना पता है कि मेरे पास घर हैकार है।फैमिली है और ये ही मायने रखता है। 'हां मैं साधू नहीं हूं जब पैसा आएगा तो मैं मना नहीं करूंगा। लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है। मेरी पत्नी को समान पर खर्च करना पसंद है।लेकिन मुझे नहीं, लेकिन वो पैसे वाले घर से आती है। तो ये अलग है।
कपिल ने की अपनी पत्नी की तारीफ
कपिल ने बोला, 'जैसा कि गिन्नी पैसे वाले परिवार से आती हैं फिर भी उन्होंने मेरे बेकग्राउंड के साथ एडजस्ट करते हुए कोई परेशानी नहीं हुई। कपिल ने कहा कि वो अपनी पत्नी की बहुत इज्जत करते हैं। हमारा बॉन्ड अच्छा है. गिन्नी ने हमेशा मेरे सुख-दुख में साथ दिया है कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ 12दिसंबर 2018को शादी की थी। कपिल के दो बच्चे हैं। एक बेटी और एक बेटा।
कपिल शर्मा की जर्नी
कपिल ने 2007 में स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' सीजन 3किया था जिसे जीतने के बाद वो फेमस हुए थे। कपिल ने शो 'कॉमेडी सर्कस' भी कियाहै। वो 'भावनाओं को समझो' ,'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में भी नजर आए। एबीसीडी 2 में कैमियो करते भी देखे गए। कपिल टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ,फैमिली टाइम विद कपिल और कपिल शर्मा शो के लिए काफी जाने जाते हैं.
Leave a comment