PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार और कंगना रनौत सहित इन सितारों ने दी बधाई

PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार और कंगना रनौत सहित इन सितारों ने दी बधाई

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर दुनिया से लगातार बधाइयां मिल रही है। पीएम मोदी बॉलीवुड सितारों के बीच भी काफी पॉपुलर है। पीएम के बर्थडे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी संग अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनके जन्मदिन की बधाई दी। कंगना ने इस पोस्ट को साझा कर प्रधानमंत्री के जीवन के सफर के बारे में याद करते हुए उन्हें धरती का सबसे शक्तिशाली इंसान बताया है। वहीं इस तस्वीर मे कंगना पीएम से हाथ मिलाती नजर आ रही है। इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा है कि बचपन जर्नी है.. हम आपके दीर्घीयु होने की कामना करते है लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह आप अमर है। अब हमेशा के लि इस देश और उससे आगे की चेतना में अंकित हो गए है। आपको हमेशा प्यार मिलेगा. कोई आपकी विरासत को मिटा नहीं सकता, इसलिए  मैं आपको अवतार कहती हूं…आपको नेता के रुप में पाकर धन्य हो गई।

वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर जमकर प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया ‘आपका विजन, आपकी गर्मजोशी, आपके काम करने की कैपेसिटी.. कुछ ऐसी चीजें हैं जो मुझे बहुत प्रेरणा देती है। जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप सेहतमंद और खुश रहें। इसके अलावा जाने माने एक्टर अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको लम्बी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है!सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद!

इसके साथ भोजपूरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लिखा कि भारत माता के सच्चे सपूत ,नए भारत के निर्माता ,विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता ,भारत के यशस्वी प्रधान सेवक पूज्यनिय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएँ

इसके अलावा अब कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी में बिजी है। वह इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को खुद कंगना डायरेक्ट कर रही हैं। इसके अलावा कंगना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह आखिरी बार फिल्म धाकड़ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल अहम किरदार निभाते नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Leave a comment