ट्विटर पर वापसी के बाद कंगना का हल्ला बोल, जानें अकाउंट क्यों हुआ था सस्पेंड

ट्विटर पर वापसी के बाद कंगना का हल्ला बोल, जानें अकाउंट क्यों हुआ था सस्पेंड

नई दिल्ली: बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रानौत एक बार फिर ट्विटर पर लौट आई हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी के बाद अदाकारा का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब कल यानी कि 25 जनवरी को एक्ट्रेस का अकाउंट एक बार फिर अनसस्पेंड कर दिया गया है।

बता दे कि कंगना ने बंगाल चुनाव के बाद एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट्स किए थे। एक्ट्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हल्ला बोला था और ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा कंगना ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया था जिसके मुताबिक चुनाव के बाद भाजपा नेताओं के साथ मारपीट की गई थी। इसके साथ ही कंगना राणावत ने ट्विटर छोड़ने को लेकर कहा था कि ट्विटर से शिफ्ट होने का समय आ गया है। @Twitter तुम्हारा समय खत्म हो गया है।अब #Kooapp में श‍िफ्ट होने का समय आ गया है। आप सभी को मेरे अकाउंट ड‍िटेल्स के बारे में जल्द ही सूचना दूंगी। घर में बने इस #kooapp का अनुभव करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

इसके अलावा कंगना ने शिवसेना पर भी निशाना साधा था। जहां एक तरफ शिवसेना सरकार पर वह लगातार बयानबाजी कर रही थी। दूसरी तरफ कंगना के ट्विटर अकाउंट पर एक बड़ा एक्शन लिया गया जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं कंगना ने बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर अपने ट्वीट में लिखा मैं गलत थी। वह रावण नही है। रावण महान राजा था, मैं दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था। मगर यहां खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है, जिन लोगों ने इन्हें वोट दिया तुम्हारे भी हाथ खून से रंगे हुए हैं।

Leave a comment