पुराने रूप के साथ फिर ट्विटर पर लौटी कंगना रनौत, फिल्म इंडस्ट्री पर ऐसे साधा निशाना

पुराने रूप के साथ फिर ट्विटर पर लौटी कंगना रनौत, फिल्म इंडस्ट्री पर ऐसे साधा निशाना

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा गढ़ नाम से मशहूर कंगना रनौतअक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक तरफ उनका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ अब मंगलवार को एक बार फिर वह ट्विटर पर वापस लौट आई हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर धावा बोल दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री एक क्रश है, जहां पर एक कला परियोजना की सफलता पैसों से की गई है। एक अन्ना का यह ट्वीट इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि उन्होंने यह ट्वीट पठान फिल्म की रिलीज वाले दिन की है।

बता दें कि अभिनेत्री ने बुधवार सुबह भी एक ट्वीट किया। स्ट्रीट में उन्होंने लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री इतना क्रश और रूट है कि जब भी वह किसी भी प्रयास, निर्माण, कला की सफलता का प्रोजेक्ट करना चाहते हैं तो वह आपके चेहरे पर पैसे फेंकते हैं। जैसे की कला की कोई भी उद्देश्य नहीं। जो कि उनके गिरे हुए स्टैंडर्ड को दिखाता है।अपने ट्वीट में आगे लिखा कि सिनेमा महेश आर्थिक लाभ के लिए नहीं बना है और यही कारण है कि कलाकारों की पूजा की जाती है। शुरुआत में कला और प्रदर्शन मंदिरों में होता था और अब यह साहित्य, थिएटर और आखिर में सिनेमाघरों तक पहुंच गई है। यह एक उद्योग है लेकिन इसके अरबों, ट्रिलियन डॉलर के अन्य व्यवसायियों की तरह मुख्य रूप से आर्थिक लाभ के लिए नहीं बनाया गया है।

वही करीब 2 साल पहले ट्विटर की गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को कंगना का टि्वटर अकाउंट दोबारा शुरू कर दिया गया है। दरअसल एलन मस्क ने जब ट्विटर की बागडोर संभाली,तब कंगना ने उनसे अकाउंट रिस्टोर करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अब वो एक बार फिर ट्विटर पर लौट आई है।

Leave a comment