
Kangana Ranaut Slapped: जाने माने एक्टर अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म पर काफी विवाद चल रहा है लेकिन हाई कोर्ट के आखिरी फैसले के बाद 21 जून को फिल्म रिलीज कर दी गई। दूसरी तरफ हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने साथ हुए थप्पड़ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच हमारे हमारे बारह के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत को लेकर अन्नू कपूर ने चौंकानें वाला बयान दे दिया।
दिया चौंकाने वाला बयान
अन्नू कपूर से जब कंगना के थप्पड़ कांड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कंगना कौन हैं? कोई बड़ी हीरोइन हैं? सुंदर हैं?उनके इतना कहते ही हर कोई हैरान रह गया फिर उन्होंने कहा,”अगर मैंने ऐसी कोई बात कही है, तो सबसे पहली बात, अन्नू कपूर बेकार की बात करता है। उसके बावजूद किसी ने अगर मुझे थप्पड़ मार दिया तो मैं पूरी कानूनी प्रक्रिया से गुजरूंगा।”
क्या था मामला
बता दें, कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक, कंगना ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। दूसरी तरफ, आरोपी महिला कंगना रनौत के किसान आंदोलनकारियों पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं। महिला जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रही है कि कंगना ने 2020 में कहा था किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को 100-200 रुपये दिए जाते हैं। उस प्रदर्शन में मेरी मां भी वहां बैठी थी।
Leave a comment