
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। जहां अदाकारा हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से नई सांसद चुनी गई है। वहीं दूसरी तरफ कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड ने भी लोगों का ध्यान उनकी तरफ खिंच लिया था। ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने एक पोस्ट के लिए लाइमलाइट का कारण बन गई है। दरअसल, कंगना से प्रधानमंत्री मोदी और इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद लोगो भी हैरान रह गए है।
बाता दे कि इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक वीडियो साझा किया है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। ऐसे में कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने लिखा "मोदी जी के सबसे प्यारे गुणों में से एक यह है कि वह महिलाओं को यह महसूस कराते हैं कि वह उनके पक्ष में हैं और चाहते हैं कि उनका उत्थान हो”।उन्होंने कहा, "कोई आश्चर्य नहीं कि पीएम मेलोनी सोचते हैं कि मोदी जी टीम मेलोनी हैं।"
मेलोनी के साथ मोदी ने की मुलाकात
गौरतलब है कि तीसरी बार शपथ लेने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर निकले पीएम मोदी शुक्रवार को इटली पहुंचे थे। वहां पर आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में उन्होंने शिरकत की थी। शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर पीएम मोदी का मेलोनी ने नमस्ते कर स्वागत किया। इससे पहले पीएम ने एक पोस्ट लिखा था कि "भारत को जी7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।"
कंगना ने भारी वोटों से हासिल की जीत
एक सांसद के रूप में कंगना ने अपने जीवन में एक नए चरण में प्रवेश किया है। उन्होंने मंडी में अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हरा दिया। लोकसभा चुनाव 2024 में विक्रमादित्य को मिले 462,267 वोटों के मुकाबले उन्हें 537,002 वोट मिले।
Leave a comment