
ENTERTAINMENT: अपन बयानों और बेबाक अंदाज के लिए कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने जल्द ही बुआ बनने की खबर साझा की थी। साथ ही कंगना रनौत अपने अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच कंगना का एक रिएक्शन सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में एक सीन के लिए वीर दास को किस किया था। इसके बाद कंगना को चोट लग गई थी। जिसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर दी थी। जो काफी वायरल हुआ। अब कंगना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
कंगना रनौत ने लिखा, ऋतिक रोशन के बाद मैंने बेचारे वीर दास की इज्जत लूट ली? ये कब हुआ? बता दें कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है।

Leave a comment