
Emergency Movie Controversy: अभिनेत्री व लोकसभा सासंद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म “इमरजेंसी” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर आते ही यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है। इस ट्रेलर में दिखाए गए एक दृश्य पर खालिस्तानी समर्थकों ने आपत्ति जताई है। पंजाब के खालिस्तान समर्थक सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने फिल्म को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उस पत्र के माध्यम से सांसद ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें, “इमरजेंसी”फिल्म, साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल को दर्शाती है। साथ ही ट्रेलर देखने से यह पता चलता है कि इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ी अन्य कई घटनाओं के बारे में दिखाया गया है।
सांसद ने क्या की मांग?
सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि इससे समाज में शांति और कानूनी व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि देश में सिखों पर नफरत भरी खबरें सामने आती रहती है। ऐसे में यह फिल्म सिख समाज के प्रति और नफरत फैलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सिखों ने देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी है और फिल्म के जरिए यह पूरी तरह से नहीं बताई गई हैं।सरबजीत सिंह खालसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है और यह फिल्म भी इस साजिश का हिस्सा है।
इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना
फिल्म “इमरजेंसी”में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगीं। इस फिल्म पर वो लंबे समय से काम कर रही थी। इस फिल्म में साल 1975 से लेकर 1977 तक के तमाम घटनाक्रम को दिखाया गया है। इस फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरावाले को भी दिखाया गया है। भारत सरकार ने भिंडरावाले को आतंकी घोषित किया था। इस फिल्म में ब्लू स्टार ऑपरेशन का भी किस्सा है।इसी सीन को लेकर सांसद ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर भी भिंडरावाले को स्क्रीन पर दिखाने के कारण खालिस्तानी समर्थकों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे।
Leave a comment