Kangana Ranaut: आज की GenZ पर भड़की कंगना रनौत, पोस्ट साझा कर लिखी ये बात

Kangana Ranaut: आज की GenZ पर भड़की कंगना रनौत, पोस्ट साझा कर लिखी ये बात

Kangana Ranaut Post:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा सोशल इश्यूज को लेकर मुखर रहती है और ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है जिसके बारे मेंवे बात ना करती हो। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में GenZ को टारगेट किया था और उन्हें बहुत लेजी बताया था। अब एक नया वीडियो शेयर कर एक बार फिर से नई पीढ़ी और उनकी ग्रूमिंग को लेकर कंगना ने पोस्ट शेयर की है और अपना ओपिनियन रखा है।

बता दें कि कंगना रनौत के द्वारा शेयर किए हुए वीडियो में एक महिला नजर आ रही है। वो महिला दूसरे देश की लग रही है और वो अपने साथ कुछ बुक्स लिए हुए है। उसने इस बात को लेकर आपत्ति जताई है कि पब्लिक लाइब्रेरी में जहां बच्चों के लिए अच्छी किताबें होनी चाहिए वहां पर कुछ किताबें ऐसी भी पाई गई जिसमें एडल्ट कंटेंट है और बच्चों को एक उम्र तक ऐसी किताबों से दूर रखना चाहिए। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने भी महिला की बात से इत्तेफाक रखा है और अपना प्वाइंट ऑफ व्यू शेयर किया है।

आज के लिबरल्स को साहित्य का ज्ञान नहीं

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जिन लोगों को ये समझने में अभी भी परेशानी हो रही है कि ये लिबरल्स क्या होते हैं तो अब वोकिज्म नाम का एक दूसरा कीड़ा भी है। मैं आपको अंतर बताती हूं. लिबरल होने के लिए इंसान को अपने इंटलैक्ट को बढ़ाना होगा और साहित्या का ज्ञान भी होना जरूरी है। लेकिन GenZ ऐसा करने के लिए काफी लेजी है। लेकिन शैतानों की सेना को कैसे ज्वाइन किया जाए तो GenZ के लिए अलग बटालियन बनाई गई है। इनको वोक बना दिया गया है। ये ऐसे लिबरल्स हैं जिनमें साहित्य का कोई ज्ञान नहीं। सोचो कि पहले लिबरल्स में एक ही अच्छी बात थी कि उनके साथ डिबेट की जाती थी। उनके पास ब्रेन मसल्स थी। ये वोक्स तो सिर्फ जॉम्बीज की तरह है।

Leave a comment