Kangana Ranaut Accuses Top Magazine Stylist: कंगना रनौत ने खोली फैशन मैगजीन की पोल, लगाया बैन करने का आरोप

Kangana Ranaut Accuses Top Magazine Stylist: कंगना रनौत ने खोली फैशन मैगजीन की पोल, लगाया बैन करने का आरोप

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अदाकारी और अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बोल्ड बयान दिया है. इस बार उन्होंने मैगजीन की एडिटर अनीता श्रॉफ अदाजानिया पर आरोप लगाए हैं. कंगना ने मशहूर कॉस्टयूम स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदाजानिया का नाम लेते हुए कहा कि, उन्होंने मुझे बैन कर दिया और इसके बावजूद प्रचार प्रसार के लिए तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, वोग ने कंगना को बैन कर दिया था. कंगना ने 5 साल पहले इस मैगजीन के साथ काम किया था. बैन करने की वजह अनीता अदाजानिया हैं. जो कि इस मैगजीन की स्टाइल एडिटल और फैशन डायरेक्टर हैं. वह करण जौहर की करीबी हैं. इन सबके बावजूद इन्होंने पैसा कमाने के लिए मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

वहीं इसके अलावा कंगना ने एक बयान में बताया कि कैसे मैगजीन ने उन्हें ये कहकर कवर पर जगह नहीं दी थी कि वह ऐ लिस्टर एक्टर नहीं हैं. कंगना ने कहा कि करण जौहर के करीबी होने की वजह से उन्होंने मुझे बैन किया. इन सबके बावजूद वोग मेरी तस्वीरों को प्रचार के लिए यूज करता है. बता दें हाल में ही वोग मैगजीन ने कंगना से जुड़ी एक स्टोरी की. जिसे शेयर करते हुए कंगना की टीम ने ये बयान दिया.कंगना ने बयान दिया था कि जब उनकी फिल्म फैशन साल 2008 में में रिली हुई तो उस दौरान वोग ने प्रियंका चोपड़ा के साथ कवर फोटोशूट किया.लेकिन मुझे ये कहकर मना कर दिया था कि मैं ऐ-लिस्ट एक्ट्रेस नहीं हूं

Leave a comment