
Emergency Movie Released: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत की विवादित और मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इस बीच पंजाब में कंगना की फिल्म का विरोध एकबार फिर शुरु हो गया है। शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। पंजाब के कई सिनेमाघरों भी इस फिल्म को लगाया गया है। ऐसे में एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर फिल्म को प्रदेश में बैन करने की मांग की है। उन्होंने इस फिल्म के जरिए सिखों को बदनाम करने का दावा किया है।
SGPC क्यों कर रहा विरोध?
SGPC अध्यक्ष ने विरोध को लेकर कहा, “अपना विरोध दर्ज कराते हुए, एसजीपीसी ने पहले ही अपनी कार्यकारी समिति का प्रस्ताव राज्य के मुख्य सचिव को भेज दिया है जिसमें कहा गया था कि पंजाब में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि यह सिखों को बदनाम करने की योजना के तहत बनाई गई है। प्रस्ताव में पंजाब सरकार से राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। हालांकि, दुख की बात है कि भगवंत मान की पंजाब सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। यदि फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होती है, तो इससे सिख जगत नाराज हो जाएगा, जो स्वाभाविक है।”
क्यों हो रहा विवाद?
इमरजेंसी के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही पंजाब में इस फिल्म विरोध हो रहा है। दरअसल, ट्रेलर में पंजाब में शुरु हुए खालिस्तान आतंकवाद को दिखाया गया है। साथ ही खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को भी दिखाया गया था। इसी कारण SGPC ने दावा किया कि इस फिल्म के जरिए सिख समाज को बदनाम किया जा रहा है। हालांकि, भारी विरोध के बाद फिल्म की रिलीज भी टली। फिल्म के कई हिस्सों को हटाया गया। उसके बाद जाकर फिल्म रिलीज को हरी झंडी मिली। हालांकि, इस सब के बावजूद पंजाब में भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Leave a comment