HC की फटकार के बाद कमल हासन का बयान, बोले- "ना मांगेंगे माफी, ना फिल्म रिलीज करेंगे"

Actor Kamal Haasan: दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम पार्टी के नेता कमल हासन एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए उनके बयान ने कर्नाटक में तीखा विवाद पैदा कर दिया है था। जिसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। और कोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति चाहे वह कितना भी बड़ा सुपरस्टार ही क्यू ना हो उसे जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। फिर भी कमल हासन ने माफी मांगने से साफ इनकार करते हुए कहा "ना मांगेंगे माफी, ना फिल्म रिलीज करेंगे।" यह बयान उनकी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज से ठीक पहले आया है। जो 5 जून को सिनेमाघरों में आने वाली थी।
विवाद का कारण
कमल हासन ने चेन्नई में 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा था कि "कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।" इस टिप्पणी ने कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक संगठनों और आम जनता के बीच गुस्सा पैदा कर दिया। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने 30 मई तक हासन से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी। लेकिन उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को राज्य में रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी थी। कन्नड़ रक्षणा वेदिके जैसे संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए, जिसमें हासन के पोस्टर जलाए गए और उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।
हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी
कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कमल हासन को फटकार लगाई। जस्टिस नागप्रसन्ना ने कहा "कमल हासन का बयान एक भटके हुए तीर की तरह है, जिसने कन्नड़ भाषी लोगों की भावनाओं को आहत किया है।" कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि जब हासन माफी मांगने को तैयार नहीं हैं, तो उनकी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति क्यों दी जाए।
कमल हासन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था, ताकि उनकी फिल्म को रिलीज किया जा सके। लेकिन, कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगदागी ने स्पष्ट किया कि कन्नड़ भाषा और संस्कृति के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस विवाद ने न केवल कन्नड़-तमिल संबंधों को प्रभावित किया है, बल्कि सांस्कृतिक संवेदनशीलता को भी आहत पहुंचाई है।
Leave a comment