ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली राहत, हिसार कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली राहत, हिसार कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Jyoti Malhotra Case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर फिलहाल उन्हें राहत नहीं मिली। हिसार जिला अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनी और इसके बाद फैसला सुनाया। इससे पहले कोर्ट ने 17 अक्टूबर को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जमानत पर फैसला 23 अक्टूबर के लिए सुरक्षित रखा था। गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी।

पाकिस्तान को भेजी थी जानकारियां

ज्योति मल्होत्रा 5 महीनों से हिसार जेल में बंद है। ज्योति को हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारियां शेयर कर रही थी और कुछ विदेशी एजेंसी से संपर्क में थी। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने भारत से जुड़ी कुछ जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं।

मामले की जांच अभी जारी

वहीं, ज्योति के वकील ने अदालत में कहा कि पुलिस की ओर से दर्ज चार्जशीट में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है। उनका कहना है कि पुलिस ने शक के आधार पर ज्योति को गिरफ्तार किया है, जबकि जांच में अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो ज्योति को देशद्रोह या जासूसी के मामले से जोड़ सके। हालांकि, सरकारी पक्ष का कहना है कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और अभी जांच की जा रही है।

Leave a comment