
नई दिल्ली: जियो ने भारतीय बाजार में सस्ती टेलीकॉम सर्विसेस के जरिए एंट्री की थी। कंपनी के पोर्टपोलियो में आपको कई प्लान्स मिल जाएंगे। वहीं भले ही ये प्लान्स अब पहले की तरह सस्ते नहीं है,लेकिन दूसी कंपनियों के मुकाबले अफोर्डेबल जरूर है। इसके अलावा अगर आप एक साल तक बिना किसी दिक्कत के सर्विस चाहते हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलि पोर्टफोलियो में ऐसे तीन प्लान्स हैं।
हालांकि, तीनों ही प्लान्स में एक साल की वैलिडिटी नहीं मिलती है। इसमें दो प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते है,जबकि एक प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं आपको इन रिचार्ज प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते है। आइए जानते हैं Jio के इन रिचार्ज प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते है।
Jio Recharge Plan की डिटेल्स
सबसे पहले बात करते हैं कंपनी के 2,545 रुपये के प्लान की. इस रिचार्ज प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा आपको Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एडिशनल बेनिफिट मिलता है. हालांकि, आप थोड़े और पैसे खर्च करने इससे बेहतर प्लान हासिल कर सकते है।
भारतीय बाजार में जियो का 2,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च
यह प्लान MyJio.com, My Jio ऐप पर उपलब्ध है। वहीं, इसे अन्य सर्विस प्रोवाइडर के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है। पैक में शामिल फायदे इस प्रकार हैं-
365 दिनों की वैधता
2.5GB डाटा लिमिट के साथ कुल 912.5GB डाटा
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
100SMS प्रतिदिन
एक साल के लिए फ्री Disney+Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud प्लेटफॉर्म का मुफ्त एक्सेस
75GB अतिरिक्त डाटा
Ajio, Netmeds Ixigo, Reliance Digital और Jio Saavn Pro से कूपन
Leave a comment