Jharkhand: लातेहार में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 15 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एक माओवादी गिरफ्तार

Jharkhand: लातेहार में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 15 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एक माओवादी गिरफ्तार

Latehar Naxal Encounter: भारत को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान तेजी से चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया। इस बीच शनिवार को झारखंड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ और लातेहार पुलिस के साझा अभियान में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं, एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी के रुप में देखा जा रहा है। दरअसल, इस मुठभेड़ में जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति मोर्चा) उग्रवादी संगठन सुप्रीमो 15 लाख इनामी पप्पू लोहरा मारा गया है। इसके अलावा पांच लाख का इनामी पप्पू गंझू को भी जवानों ने मार गिराया है। गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने अप्रैल 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने की बात कही है।

जवाबी कार्रवाई में नक्सली ढेर

लातेहार एसपी को पप्पू लोहरा के द्वारा इचावार के जंगलों में बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसपी ने पूरे दलबल के साथ उस इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दिया। सर्च अभियान के दौरान ही पप्पू लोहरा और उसके संगठनों के सदस्यों के द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरु कर दी गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को मारा गया। हालांकि, कुछ नक्सली मौके से फरार भी हो गए हैं, जिसे पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च अभियान चला रही है। बता दें, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का शव और हथियार सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है।

नक्सलियों की कमर टूटी

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जिस वृहद स्तर पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उससे उनकी कमर टूट गई है। बीते दिनों ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सबसे बड़ा नक्सली कमांडर और सीपीआई माले का महासचिव बसवराज की भी मौत हो गई थी। बसवराज पर 10 करोड़ रुपए का इनाम था। बसवराज को मारने के बाद जहां सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ गया है तो वहीं, नक्सली अपनी अंतिम सांसें गिर रहे हैं। हालांकि, अभी भी सुरक्षाबलों के सामने हिडमा जैसे खूंखार नक्सली को पकड़ने की चुनौती है।

Leave a comment