
Jharkhand News:झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रांची, लोहरदगा और हजारीबाग जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी कर 7संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन पर आतंकी संगठन अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े होने का आरोप है।
बता दें कि, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें हजारीबाग के पेलावल से एक, लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला से एक और रांची के चान्हो, इटकी आदि इलाकों से पांच संदिग्ध युवक शामिल हैं। ATSसभी सात संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
छापेमारी में ATSको कुछ हथियार भी मिले
इस छापेमारी में ATSको कुछ हथियार भी बरामद हुए। ATSअधिकारी यह जानकारी ले रहे हैं कि उनकी योजना क्या थी, वे कब-कब और किसके संपर्क में थे। ATSको जानकारी है कि अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ मिलकर इस्लामिक राज्य बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए लगातार प्रयासरत है।
पूर्व में रांची व लोहरदगा का कुछ क्षेत्र आतंकियों के स्लीपर सेल को पनाह देने के लिए कुख्यात रहा है। पूर्व में चान्हों में आतंकी अब्दुल रहमान कतकी की सभा होने की भी जानकारी सामने आ चुकी है।
Leave a comment