
Jharkhand Plane Crash: झारखंड के जमशेदपुर में एक विमान डैम में गिरकर कैश हो गया। विमान को कैप्टन शुत्रुनंद और ट्रैनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता रहे थे। हादसे के बाद दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर के, जबकि कैप्टन शुत्रनंद पटना के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, विमान उड़ान भरने के बाद महज 15 मिनट में विमान का संपर्क टूट गया। जिसके बाद सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी के मालिक मृणाल कांति पॉल के मदद मांगने पर पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला पुलिस-प्रशासन विमान की खोज में जुट गया। साथ ही इलाके में कई जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
तालाश में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, कैप्टन पायलट और टैनी पायलट की अखिरी लोकेशन 11.19 बजे चांडिल डैम के नीमडीह छोर का मिला। जोकि पश्चिम बंगाल के बॉर्डर के पास है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है। तालाश के लिए रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। टीम बुधवार सुबह विमान की खोज करेगी।
लोगों ने बताया कैसे हुई यह घटना
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर के समय एक विमान तेज गति से डैम के अंदर समा गया है। बहुत तेज आवाज आई। डैम का पानी 20-25 फीट ऊपर तक उछल गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना के बाद तालाशी अभियान शुरू कर दिया।
Leave a comment