JEE Advanced 2025 का रिजल्ट घोषित, 360 में से 332 नंबर लाकर ये छात्र बना IIT टॉपर

JEE Advanced 2025 का रिजल्ट घोषित, 360 में से 332 नंबर लाकर ये छात्र बना IIT टॉपर

JEE Advanced 2025 Result Declared: JEE एडवांस 2025 के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! IIT कानपुर ने 2 जून 2025, सोमवार को JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बात अगर टॉपर्स की करें तो इस बार IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 नंबरों के साथ टॉप किया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने और कैटेगरी के हिसाब से ऑल इंडिया रैंक जानने के लिए JEE एडवांस 2025 की अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर विज़िट कर सकते हैं।  जिसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

इस बार मैथ्स का पेपर था सबसे कठिन

विशेषज्ञों और स्टूडेंट्स के मुताबिक इस बार मैथ्स का पेपर सबसे मुश्किल था, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री भी कठिनाई के मामले में कम नहीं थे। JEE एडवांस्ड में कुल नंबर मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तय होते हैं। रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय में छात्रों को न्यूनतम योग्यता अंक और कुल न्यूनतम अंक लाना जरूरी होता है। जो छात्र सफल होते हैं, वे अब JOSAA काउंसलिंग के जरिए अपने पसंदीदा IIT में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड में अंकों का हिसाब

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल अंक (aggregate marks) मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री  में मिले नंबरों को जोड़कर निकाले जाते हैं। रैंक लिस्ट में जगह बनाने के लिए उम्मीदवार को न सिर्फ टोटल मिनिमम नंबर चाहिए, बल्कि हर विषय में भी एक निश्चित अंक लाना जरूरी होता है। इस परीक्षा में मैक्सिमम 360 नंबर होते हैं, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के 180-180 अंक शामिल हैं। प्रत्येक विषय - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान - के लिए 120 अंक निर्धारित हैं, जो पेपर-1 और पेपर-2 में 60-60 अंकों के रूप में बांटे जाते हैं।

 

Leave a comment