
Jaya Bachchan Got Angry On Paparazzi: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर फोटोग्राफर्स और पैपराजी पर भड़क जाती हैं। उनके इस अवतार के वीडियो भी सामने आते रहते हैं। उनका एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फोटोग्राफर्स को लताड़ती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री फोटोग्राफर्स को भला बुरा कहती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, जया बच्चन पति अमिताभ बच्चन के साथ इंदौर जा रही थीं। इसी दौरान एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। जिस वक़्त जया एक व्यक्ति से बात कर रही थीं तभी पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। पहले तो उन्होंने फोटोग्राफर्स को तस्वीरें लेने के लिए मना किया। लेकिन, जब फोटोग्राफर्स नहीं माने तो उन्होंने भड़के हुए कहा कि "प्लीज फोटो मत लीजिये. आपको इंग्लिश समझ नहीं आती क्या"
इस दौरान उनके साथ मौजूद बॉडीगार्ड ने फोटोग्राफर्स और मोबाइल हाथों में लिए लोगों को पीछे कर दिया। तभी वहां अमिताभ बच्चन भी वहीं पहुंच गए और तभी जया बच्चन ने कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए। तभी एक तक अमिताभ जया की तरफ देखते हैं और फिर आगे बढ़कर चलने लगते हैं। दरअसल, अमिताभ और जया बच्चन कोकिलाबेन अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए इंदौर पहुंचे थे।
Leave a comment