
Jai Shah Hold Meeting With Olympic Committee: आईसीसी के नए चेयरमैन बनते ही जय शाह अपने प्लान पर काम शुरू कर दिए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट के बीच जय शाह ब्रिसबेन पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्रिकेट के लिए ये काफी खुशी का पल हैं, कि ओलंपिक में फिर से खेल की वापसी हो रही हैं। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा या नहीं।
ओलंपिक 2032 में क्रिकेट की वापसी लगभग तय
बता दें कि, इसी महीने की शुरुआत में जय शाह ने आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाला है और गुरुवार को 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच 2032 ब्रिस्बेन समर ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर बातचीत हुई। बता दें कि इस मीटिंग में ब्रिस्बेन 2032 आयोजन समिति के CEO सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने भी हिस्सा लिया।
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी
हालांकि, क्रिकेट को लांस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है। 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है। बता दें कि 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके अलावा आईओसी ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किया है, उसमें स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं।
इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल हुआ था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ब्रिटेन गोल्ड और फ्रांस सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुआ था।
Leave a comment