
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोटने कहा कि एथलेटिक संघ की योजना समिति ने फैसला किया है कि लोगों को जैवलिन थ्रो के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम देश में हर वर्ष 7 अगस्त को एक जैवलिन थ्रो ईवेंट रखेंगे जिस दिन नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में गोल्ड मेडल जीता था.
टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ाने कहा कि नेशनल गेम खेलने के बाद मुझे नेश्नल कैंप में लिया गया वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव था. उन्होंने कहा कि नेश्नल कैंप में जब मैं अपने से बड़े एथलीट को देखता था तो प्रेरणा मिलती थी. उनके बीच होने से एक अलग जज़्बा और एहसास होता था.
नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी ही दुआएं थीं और मैंने मेहनत की थी और भारत के लिए मैंने गोल्ड मेडल जीता है तो बहुत खुशी हो रही है. आगामी खेल पर पूरा फोकस रहेगा और उसमें अच्छा करूंगा. आप सब की दुआएं थी. बहुत अच्छा लग रहा है. आगे और मेहनत करूंगा. मेहनत करके आगे और भी मेडल जीतूंगा.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया.
Leave a comment