जावेद अख्तर ने पाक की कर दी बेइज्जती , कहा- नर्क में जाऊंगा पर पाकिस्तान नहीं

Javed Akhtar on Pakistan: मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। दरअसल , उन्होंने राजनीति और पाकिस्तान को लेकर बयान दिया, जिसके बाद से जावेद अख्तर सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान और नर्क में से एक चुनने को कहा जाए, तो वह नर्क जाना पसंद करेंगे, लेकिन कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।
दोनों तरफ से मिलती हैं गालियां
जावेद अख्तर ने कहा, "ऐसे नागरिक भी होने चाहिए जो किसी पार्टी के न हों। उन्हें जो बात सच लगे कहें और जो बात बुरी लगे वो भी कहे। किसी पार्टी की तरफ लॉयलटी न हो । सब पार्टी हमारी और कोई पार्टी हमारी नहीं। तो मैं भी उन्हीं लोगों में से एक हूं। तो नतीजा क्या होता है न कि आप जब एक तरफ से बात करते हैं तो एक ही तरफ के लोगों को नाखुश करेंगे। लेकिन अगर हर तरफ से बात करते हैं तो बहुत ज्यादा लोगों को नाखुश करते हैं। कभी आप मिलिएगा अलग तो मैं आपको दिखाऊंगा अपना ट्विटर, व्हाट्सएप जिसमें मुझे दोनों तरफ से गालियां आती हैं। हिंदुस्तान वाले कहते हैं कि पाकिस्तान चला जा और पाकिस्तान वाले मुझे काफिर कहते हैं।" उन्होंने कहा कि मुझे जो कुछ मिला है, वह मुंबई और महाराष्ट्र की कर्मभूमि की वजह से मिला है। जावेद अख्तर ने मुंबई के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह मुंबई का कर्ज सात जन्मों में भी नहीं चुका पाएंगे।"
'पाकिस्तान से अच्छा नर्क चला जाऊंगा'
आगे जावेद अख्तर ने कहा , "मैं थैंकलेस होंगा अगर ये न कहूं कि बहुत से लोग मेरी तारीफ भी करते हैं। बहुत से लोग हिम्मत भी बढ़ाते हैं। लेकिन ये भी सच है कि मुझे दोनों तरफ से गाली पड़ती है। लेकिन ये सही है क्योंकि किसी एक ने गाली देना बंद कर दिया तो मुझे परेशानी हो जाएगी कि मैं क्या गड़बड़ कर रहा हूं। ये कहते हैं कि तू तो काफिर है, तो जहन्नुम में जाएगा, वो कहते हैं जिहादी पाकिस्तान चला जा। अब अगर मेरे पास च्वॉइस पाकिस्तान और नर्क की है तो मैं नर्क ही जाना पसंद करूंगा।"
संजय राउत की तारीफ
जावेद अख्तर ने संजय राउत की तारीफ करते हुए कहा कि वह टी20 के खिलाड़ी हैं जो क्रीज से बाहर आकर चौके-छक्के लगाते हैं। उन्हें विकेट के पीछे आउट होने की चिंता नहीं रहती। जावेद अख्तर ने कहा कि वह गेंद को स्टेडियम से बाहर फेंक रहे हैं। जावेद अख्तर के इस बयान ने एक बार फिर से उनके विचारों और मुंबई के प्रति उनके प्रेम को दर्शाया है। वह हमेशा से ही अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं और इस बार भी उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।
Leave a comment