Jammu Kashmir: उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया हमला, CRPF का एक जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

Jammu Kashmir: उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया हमला, CRPF का एक जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने यह हमला उधमपुर के बसंतगढ़ में किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 3:30 बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम के साथ गश्त कर रहे सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। उधमपुर के डुडू पुलिस स्टेशन के ठंडे इलाके में सीआरपीएफ 187 यूनिट तैनात है। कार्रवाई में सीआरपीएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए है।

डोडा में कैप्टन दीपक सिंह हुए थे शहीद

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कैप्टन दीपक सिंह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। दरअसल, डोडा में आज एक छोटी मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सेना को इलाके में खून के धब्बे मिले और तीन बैग भी जब्त किये गये। सेना के मुताबिक, आतंकी अस्सर के नदी किनारे इलाके में छिपे हुए थे। आतंकियों की तलाश के दौरान सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए।

Leave a comment