J-K Elections 2024: विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को लगा बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी DPAP

J-K Elections 2024: विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को लगा बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी DPAP

Jammu-Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही सियासी घमासान भी तेज हो गया है। अब चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को बड़ा झटका लगा है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि ताज मोहिउद्दीन की घर वापसी हो सकती है। नये प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा के दिल्ली से आने का इंतजार है।

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा फिलहाल दिल्ली में हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली से लौटने के बाद ताज मोहिउद्दीन को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जा सकती है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहला बड़ा बदलाव होगा। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी छोड़ने वाले ताज मोहिउद्दीन सोमवार या मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर की 90विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 18सितंबर, दूसरे चरण में 25सितंबर और तीसरे चरण में 1अक्टूबर को मतदान होगा।

विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका

विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि ताज मोहिउद्दीन ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़ दी थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 3 सीटें बढ़ाई गई हैं। पिछली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 87 थी। 90 विधानसभा सीटों में से 74 सामान्य, 9 अनुसूचित जनजाति और 7 अन्य अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2019 में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही हैं।

Leave a comment