लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए धड़ल्ले से बेची जा रही थी जैकेट, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा

लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए धड़ल्ले से बेची जा रही थी जैकेट, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा

Jacket Business On Name Of Lawrene Bishnoi: इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इस बार चर्चा की वजह कोई वारदात नहीं बल्कि एक कारोबार है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए जैकेट बेची जा रही थी। युवाओं में लॉरेंस का ब्लैक जैकेट काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में उसके पहने हुए जैकेट के जैसा ही मार्केट में बेची जाने लगी। अब मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जैकेट बेचने वालों को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान पुलिस ने कोटपूतली कस्बे में गैंगस्टर के नाम की जैकेट बेचते तीन लोगों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 35जैकेट भी जब्त की गई है। इस बात की जानकारी अधिकारी की तरफ से दी गई है। 

मामले में क्या बोले पुलिस कप्तान

कोटपूतली-बहरोड़ के जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोटपूतली कस्बे के सिटी प्लाजा से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का प्रचार करने वाले और जैकेट बेचते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में कृष्ण उर्फ गुड्डू, संजय सैनी और सुरेशचंद्र शर्मा शामिल है। ये तीनों ही कोटपूतली क्षेत्र के निवासी हैं। 

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के काम समाज में अपराध को बढ़ावा देते हैं। युवाओं को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों और गैगस्टरों का महिमामंडन करने वाले या उनका किसी भी रूप से प्रचार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। 

2017-18 की तस्वीर का हुआ उपयोग

दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 2017-18 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में लॉरैंस बिश्नोई ने काले और नारंगी रंग की जैकेट पहनी हुई थी। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद युवाओं को ये फैशन पसंद आने लगा। 

Leave a comment