
Jackal Terror in Bihar: पिछले कुछ समय से जानवरों के आतंक से सभी लोग डरे हुए है। वहीं उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर में सियारों के आतंक से वहां के लोग सहमे हुए है।
सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के हसन चक बंगरा गांव में अचानक सियारों का एक झुंड करीब डेढ़ दर्जन लोगों को काटकर उन्हें जख्मी कर लहुलहान कर दिया है।
दहशत में है पूरा गांव
अचानक सियार का एक झुंड आकर गांव के लोगों पर हमला कर रहा। महिला, पुरूष यहां तक की बच्चो को भी नहीं छोड़ा। वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। रात को लोग सो नही पा रहे है।
वन विभाग का सर्च अभियान
इससे बचने के लिए गांव के लोगों ने अपने बच्चों को भेड़िए के आतंक से बचाने के लिए हाथों में डंडे उठा लिया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने जगह-जगह पर पिजरे लगा दिए गए हैं। टीम सियार को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक एक भी सियार पकड़ में नहीं आया है।
ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती
ग्रामीणों ने बताया कि सियार के डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। हर कोई अपने घर से निकलने में डर रहा है। माधोपुर दो पंचायतों के करीब दस हजार से अधिक की आबादी आज दहशत में है।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में 12 लोग सियार के काटने से घायल हुए है। आम तौर पर सियार शांत जानवर होता है, लेकिन इस हिंसक रूप की वजह जांच करने के हाद ही सामने आएगी।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बहारइच के कछार के 40 गांव भेड़िए के आतंक से डरे हुए है। भेड़िए अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना शिकार बनाया हैं। और 37 से ज्यादा लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है।
Leave a comment