Ishan Kishan: BCCI कर सकती है ईशान किशन पर बढ़ी कार्रवाई, हो सकता है करोड़ों रुपये का नुकसान

Ishan Kishan: BCCI कर सकती है ईशान किशन पर बढ़ी कार्रवाई, हो सकता है करोड़ों रुपये का नुकसान

Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती जा रही है।अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टगंवाने का खतरा ईशान किशन पर मंडरा रहा है। झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेलने के बाद BCCI ने ईशान किश्न पर कार्रवाई का मन बनाया है। घरेलू क्रिकेट की बजाएआईपीएल को प्राथमिकता देने के लिए ईशान किशन पर आरोप लग रहे हैं। अब भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी कब होगी इस पर भी सवाल गंभीर होता जा रहे हैं।

BCCI ने कही ये बात

BCCI की ओर से ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सी कैटेगरी में रखा गया है। सी कैटेगरी के प्लेयर को BCCI सालाना एक करोड़ रूपये की फीस देती है। BCCI के एक अधिकारी ने ईशान किशन के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में अभी तक बात नहीं कि गई है।'

किशन की मुश्किलें लगातार बढ़ी

बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किलें तब बढ़ना शुरू हुई जब किशन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद ईशान किशनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। इंगलैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किशन के की वापसी होगी ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। किशन को पहले दो टेस्ट से भी बहार रखा गया था और फिर इसके बाद किशन को आखिरी तीन टेस्ट में भी जगह नहीं मिली। 

ईशान किशन को वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा यह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था। लेकिन किशन इस बात को नहीं माने और वह झारखंड की ओर से सभी रणजी मैचों से बाहर रहेइस शर्त को पूरा नहीं करने के चलते अब किशन पर वापसी पर तलवार लटकी हुई नजर आ रही है।

Leave a comment