
नई दिल्ली: आईपीएल में बीती रात बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पंजाब किग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले को जीत कर अंक तालिका में पंजाब की टीम दूसरे नंबर पहुंच गई। वहीं अपने ही घर में बेंगलुरु ने हार की हैट्रिक लगा दी। इस हार के बाद आरसीबी चौथे पायदान पर मौजूद है।
बारिश की वजह से मैच 14 ओवर का खेला गया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95रनों का लक्ष्य का दिया। जिसे पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से आधे से ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाए। इसके अलावा का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरीं पंजाब की शुरूआत कुछ खास नहीं थी। लेकिन फिर पंजाब ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे आरसीबी का इस सीजन में घरेलू मैदान पर पहली जीत का इंतजार और लंबा हो गया।
बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान
आरसीबी की घर में लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने इशारों-इशारों में बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। पाटीदार ने कहा कि शुरुआत में पिच पर खेलना थोड़ा मुश्किल था, गेंद रुककर आ रही थी। लेकिन फिर भी हमें बल्लेबाजी में बेहतर करना चाहिए था। अच्छी बल्लेबाजी के लिए साझेदारी जरूरी होती है, लेकिन हम बार-बार विकेट गंवाते रहे। अच्छी बल्लेबाजी के लिए साझेदारी जरूरी होती है, लेकिन हम बार-बार विकेट गंवाते रहे।
Leave a comment