IPL 2020: कोरोना काल के बीच आज से IPL का आगाज

IPL 2020:  कोरोना काल के बीच आज से IPL का आगाज

नई दिल्ली:  कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है. इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. 13 वें सीजन के पहले मैच में चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मैच अबुधाबी में खेला जाएंगा. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 4 बार ओपनिंग मैच में खेलेंगी.

आपको बात दें कोरोना की वजह से इस बार का आईपीएल सितंबर में खेला जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना के देखते हुए इस बार का आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है. इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएंगा. इस बार आईपीएल में कुल 8 टीमें खेल रही है. सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलना है. यह सभी मैच यूएई के दुबई, अबु धाबी, और शारजाह में खेले जाएंगे.

इस कोरोना के साथ साथ खिलाडियों को और भी कई परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. आईपीएल के सभी मैच यूएई के दुबई, अबु धाबी, और शारजाह में खेले जा रहे है. इन तीनों शहरों में गर्मी के कारण भी परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. इस शहरों का तापमान 40 डिग्री रहता है. इस तापमान से खिलाड़ियों का दोचार होना पड़ेगा. स्टेडियम के बाहर रेतीले मैदान है जिसके वजह से यह गर्मी अधिक पड़ती है.   

Leave a comment