
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। 15वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई और कोलकाता की टीमें आमने सामने होगी। क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग का पहला मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पिछले सीजन में दोनों ही टीमें फाइनल में आमने-सामने थी जहां चेन्नई ने बाजी मारी थी। साथ ही यह मुकाबला वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है। इस बार एमएस धोनी नहीं रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतर रही है। कोलकाता की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, इसके बावजूद टीम ने पिछले साल के अपने कप्तान ऑयन मॉर्गन को टीम में नहीं चुना है।
आइए एक नज़र डालते है चेन्नई और कोलकाता की संभावित प्लेइंग-11 पर
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवॉन कॉनवे, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, एडम मिल्न, महीश तीक्षणा
कोलकाता नाइट राइडर्स
वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर(कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
Leave a comment