
नई दिल्ली: आईपीएल में बीती रात मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियन के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 16वें ओवर में केकेआर बल्लेबाजों को महज 116 रनों पर ही रोक दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार के रूप में एक ऐसा बदलाव किया। जो चर्चा का विषय बन गया। साथ ही अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में 23वर्षीय तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले मैच में ही उन्होंने मैच जिताऊ गेंदबाजी की। अश्विनी कुमार ने तीन ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। साथ ही आईपीएल में डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही अश्वनी कुमार ने अपने पहले मुकाबले की पहली गेंद पर विकेट लिया।
चर्चा का विषय बनी स्काउटिंग टीम
इस मुकाबले में मुकाबले में मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम चर्चा का विषय बन गई है। जो हर साल कड़ी मेहनत कर कुछ ऐसे खिलाड़ी लेकर आती है। जो अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में अपनी छाप छोड़े देते है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या, रमनदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इन्होंने मुंबई इंडियन के मंच से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने की तारीफ
जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्काउटिंग टीम इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि हमारी टीम ने पंजाब टी20 लीग में अश्विनी कुमार की प्रतिभा को पहचाना। उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने नेट्स में उनकी प्रतिभा देखी। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के साथ मुकाबले में डेब्य करने का मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रर्दशन करते हुए टीम को पहली जीत दिलाई।
Leave a comment