परीक्षा का प्रश्न पत्र ही छापना भूल गई ये यूनिवर्सिटी, वॉट़्सएप पर मंगाकर कराई परीक्षा

परीक्षा का प्रश्न पत्र ही छापना भूल गई ये यूनिवर्सिटी, वॉट़्सएप पर मंगाकर कराई परीक्षा

Azamgarh University : उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक राज्य के विश्वविद्यालय में छात्र परीक्षा देने गए लेकिन उनको पेपर ही नहीं मिला। दरअसल, विश्वविद्यालय ने परीक्षा तो आयोजित करवा दी लेकिन वो प्रश्न पत्र ही छापना भूल गए। ऐसा मामला पांच दिन में दूसरी बार हो रहा है। ये हैरतअंगेज केस यूपी के आजमगढ़ जिले में स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से सामने आया है।

मंगलवार को छात्र महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एमए प्राचीन इतिहास की परीक्षा देने पहुंचे थे पर हुआ यूं कि विवि ने पेपर ही प्रिंट ही नहीं कराया था। परीक्षा के शुरू होने के 45 मिनट के बाद केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा का प्रश्न पत्र वॉट्सएप पर मंगवाया और उसको प्रिंट कराके परीक्षार्थियों को दिया।  वहीं अब मामले का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई है।

भेजे गए थे सादे लिफाफे

वहीं इससे पहले 2 मई को महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में ही एक और मामला सामने आया यहां पर फिलहाल सेमेस्टर एग्जाम हो रहे हैं। एमए फोर्थ सेमेस्टर की संस्कृत विषय की परीक्षा थी। विश्वविद्यालय ने सेंटरों पर प्रश्न पत्र की बजाए लिफाफे में सादा पेपर भेज दिया। जिससे परीक्षा रद्द करनी पड़ी। फिर इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने रजिस्ट्रार से रिपोर्ट तलब की थी।

एग्जाम कंट्रोलर ने कही थी ये बात

 इसको लेकर रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर ने कहा था कि प्रश्नपत्र न छपने की वजह से संस्कृत सब्जेक्ट की एमए के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं हो सकीष लेकिन, उन्होंने आगे बताया कि एजेंसी बदलने की वजह से थोड़ा बदलाव हुआ है। यही वजह है कि छात्रों को फिर से एंट्री कार्ड दोबारा डाउनलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यहां पर  बीकॉम के दूसरे, चौथे और पांचवे सेमेस्टर की भी परीक्षाएं कराई जा रही हैं। जिसके लिए भी एंट्री कार्ड दोबारा डाउनलोड करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a comment